आदिवासी दिवस पर कोयलांचल में निकली भव्य झांकी, पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए महिला-पुरूष


धनबाद(DHANBAD) - धनबाद गोल्फ ग्राउंड मे विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सोनोत संथाल समाज ने आदिवासी दिवस मनाया. गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक आदिवासी संस्कृति की सुंदर झांकी निकाली गई. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए. झांकी में शामिल रहे.
आदिवासी महिलाये,युवतियां आदिवासी वेशभूषा में अपनी संस्कृति अनुसार विश्व आदिवासी दिवस पर झूमते दिखे. जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति की रक्षा करता है. प्रकृति के साथ आदिवासी का जुड़ाव होता है. पूरे विश्व मे आदिवासी जहां भी है ,वह प्रकृति के रक्षक के रूप में है. इसलिये प्रकृति को अगर बचाना है,प्रकृति की रक्षा करनी है तो आदिवासी का संरक्षण जरूरी है.
रिपोर्ट : प्रकाश
4+