गढ़वा (GARHWA): विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला के रंका प्रखण्ड स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पेयजल स्वछता मंत्री मिथलेश ठाकुर शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों का पैर धो कर आशीर्वाद लिया. आदिवासी महिलाओं के द्वारा मंत्री के सम्मान में स्वागत गान गाया गया.
विपक्षी दलों ने सरकार गिराने की रची साजिश
मौक़े पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लोगों को विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई देता हुए कहा कि आज आदिवासी एकता मंच की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था. इसलिए सभी को आभार है. गढ़वा जिले के आदिवासी समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है. पहले इन्हें प्रलोभन देकर इनका इस्तेमाल किया गया है. अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे राज्य ही नहीं पूरे देश के आदिवासी एक होंगे और वैसे ताकतों के सामने खड़े है. जो सिर्फ इनका इस्तेमाल करते है. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश नाकाम होगी. विपक्षी दलों ने सरकार के दूसरे दिन से ही सरकार गिराने, विकास कार्यों का अवरुद्ध करने का काम किया है. वहीं बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहाकि बीजेपी जैसे जैसे कर रही है, दूसरी पार्टियां भी उसका अनुसरण कर रही है.
रिपोर्ट: गढ़वा ब्यूरो
4+