बोकारो(Bokaro):-बोकारो थर्मल के सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से छिलका पुल तक जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. यह इतनी जर्जर औऱ टूट चुकी है कि सड़क हादसे का आमंत्रण दे रही हो. इतना ही नहीं कोनार नदी के ऊपर बनी लोहे की पुल भी जगह-जगह टूट गई है. इसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं औऱ लोग जान हथेली पर रखकर सड़क और पुल पार कर रहें है.
ट्रांसपोर्टिंग किया ठप्प
जर्जर सड़क की मरम्मती और दरके हुए लोह पुल की जगह नए पुल की मांग को लेकर रविवार को गोविंदपुर परियोजना कार्यालय के नजदीक मुख्य सड़क में पंचायत प्रतिनिधियों ने सीसीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंगको ठप्प क दिया . इसके चलते सड़कों पर कोयला से लदी हाईवा डंफर की लंबी कतार लग गई . इस दायनीय हालात के बारे में बेरमो प्रखंड उपप्रमुख बिनोद साहू औऱ गोविंदपुर एफ पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक के प्रतिनिधि बिरसा रजक ने बताया कि हालात बेहद खराब है सड़क के चलते आम लोग काफी परेशानी रोजाना झेल रहे हैं . जगह-जगह उबरे गढ्ढों के चलते जलजमाव हो गया है और इससे पनपे कीचड़ ने आम इंसान के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. कीचड़ के चलते आए दिन कोई न कई फिसल कर गिर जा रहा है . यह सड़क आम लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह है . यह रास्ता विस्थापित गांव लहरियाटांड, गैरमाजरुआ बस्ती, गोविंदपुर सहित अन्य गांव के लोगों का बोकारो थर्मल, कथारा एवं गोमियां आने जाने का इकलौता जरिया है. इसके खराब होने की वजह कोयले की ट्रांसपोर्टिंग है, जिसके चलते जर्जर और टूट गई . इसे बनाने का जहमत भी नहीं उठाया जाता . इनलोगों ने मांग किया कि जल्द इसकी मम्मती नहीं की गई , तो कोयला की ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी. कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के चलते ही सिक्स यूनिट के समीप कोनार नदी के ऊपर बने लोहे की पुल भी दरक औऱ जगह-जगह पर टूट गई है.
नया पुल बनाने की मांग
पंचायत प्रतिनिधियों ने नया पुल बनाने की मांग की. इन लोगों ने आनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग सीसीएल प्रबंधन और डीवीसी प्रबंधन से किया है. ताकि इस जर्जर पुल की जगह झारखंड सरकार की डीएमएफटी फंड से नया पुल का निर्माण कारवाया जा सके. कोयला की ट्रांसपोर्टिंग का काम ठप रविवार दोपहर 11 बजे से किया गया था. इधर, गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि आंदोलन कर पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता चल रहीं हैं. जल्द ही ट्रांसपोटिंग का काम शुरु हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी फंड नहीं आया है. जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा मरम्मती का काम नहीं चल रहा है. इस अवसर पर गोविंदपुर बी पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार घांसी, ए पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, खुशी प्रजापति, संतोष प्रजापति, द्वारिका रजक सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।.
4+