चतरा(CHATRA): झारखंड में इन दिनों हर कोई ऑटोमेटिक चालान कटने से परेशान है. ट्रैफिक नियमों का हल्का सा भी उल्लंघन करना अभी लोगों पर भारी पड़ रहा है. अगर कोई सिग्नल तोड़ रहा है तो तुरंत उसके फोन पर हजार रुपए के चालान का रसीद मैसेज में पहुंच जा रहा है. लेकिन इस ऑटोमेटिक चालान से कई गड़बड़ियां भी हो रही हैं. किसी और के वाहन का चालान परिवहन विभाग किसी और को भेज रही है. ऐसा ही कुछ मामला चतरा से आया है. चतरा परिवहन विभाग इन दिनों आंख बंद कर चालान काट रही है. बिना जांच पड़ताल के ही DTO साहब चालान काट आम लोगों को परेशान कर रहे हैं.
दरअसल, चतरा के प्रतापपुर के रहने वाले ट्रक मालिक (नंबर BR02GA9555) को 10 हज़ार चालान काटे जाने का मैसेज चतरा DTO ऑफिस की तरफ से भेजा गया है. जब ट्रक मालिक ने ऑनलाइन जाकर चालान को चेक किया तो वो भी हैरान रह गया. चालान में पूरी जानकारी ट्रक मालिक (14 चक्का) मोज़मील अरफीन की ही थी. लेकिन चालान में फोटो और वाहन नंबर (BR02GA9554) एक मालवाहक पिकअप वैन का था. और तो और जिस तारीख को चालान काटा गया उस दिन ट्रक राजस्थान में था. अब चालान रद्द कराने के लिए ट्रक मालिक चतरा डीटीओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं.
4+