गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, वाहन में लगी आग


गुमला (GUMLA): गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. भरनो थाना क्षेत्र के जूरा गांव के पास रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार प्रेम कुजूर मास्टर (55 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में प्रेम कुजूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बोलेरो के आगे फंस गई और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. इस दौरान बोलेरो वाहन में आग लग गई, वहीं बाइक भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-23 को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी (सीओ) ने मृतक के परिजनों को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद सहायता दी और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
रिपोर्ट : सुशील सिंह
4+