नए साल की सुबह दर्दनाक हादसा, ट्रक–ट्रेलर की हुई आमने-सामने टक्कर


सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तितिरबिला के समीप गुरुवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक सिंटू कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर टूट गया है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंटू कुमार दुर्गापुर से ट्रक लेकर चाईबासा स्थित रुंगटा कंपनी जा रहा था. इसी दौरान सुबह घने कुहासे के कारण तितिरबिला के पास सामने से आ रही एक ट्रेलर से ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक का पैर टूट गया.
घटना की सूचना मिलने पर सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा.
रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल
4+