पाकुड़ में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया हंगामा


पाकुड़ (PAKUR): जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र में गांधी चौक के पास सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिखा.
मृतक की पहचान प्यादापुर (महुआडांगा) निवासी मृदुल चंद्र के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृदुल अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा और परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों और दुकानदारों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने बाजार की दुकानें बंद करा दीं और सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सड़क जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हुईं. ऑटो, टोटो और निजी वाहन बंद रहने से कई यात्री सामान लेकर पैदल चलते नजर आए और कुछ की ट्रेन छूटने की नौबत आ गई.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना पुलिस और अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और नियमानुसार कार्रवाई व मुआवजे का भरोसा दिया. फिलहाल पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.
4+