राजधानी में ट्रेड फेयर का आयोजन, लोगों में उत्साह


रांची (RANCHI) - पूरे दो साल बाद रांचीवासी ट्रेड फेयर का आनंद ले पाएंगे. रांची के मोराहबादी मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस फेयर में देश- विदेश के कुल 350 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई और यह मेला छह सितंबर तक चलेगा. मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी और झारखंड आदिवासी नवयुवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज उरांव ने किया.
तीन पवेलियन के अंदर लगाया गया स्टॉल
दो साल के बाद ऐसा मेला लगने से राजधानी के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. फेयर के पहले दिन भी मोराहबाड़ी मैदान में लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिली. मेले में तीन बड़े बड़े पवेलियन लगाए गए हैं, जिसके अंदर स्टॉल्स लगाया गया है. यहां देश भर से आए व्यवसायियों ने स्टॉक्स लगाया है, हालांकि विदेशी समान भी यहां उपलब्ध है. महिलाओं को घरेलू सामान और बच्चों को यहां लगे खाने के स्टॉक के साथ लगा झूला आकर्षित कर रहा है.
होगी अच्छी कमाई
मेले में हर शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा हैं. जिसके कारण रांची के कलाकारों को परफॉर्मेंस देने का एक अच्छा मौका मिल रहा है. दो साल बाद ट्रेड फेयर लगने से लोग भारी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में इस साल सभी व्यवसाय की अच्छी कमाई होने की संभावना है.
4+