धनबाद में हो सकती थी भोपाल जैसी घटना, जहरीली गैस रिसाव से एक की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती


धनबाद (DHANBAD): केंदुआ क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना ने हड़कंप मचा दिया है. गैस से प्रभावित प्रियंका देवी नामक एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि राजपूत बस्ती और आसपास के इलाकों के दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं.
घटना के बाद BCCL की टीम ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर प्रभावित क्षेत्र को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को अस्थायी टेंट में शरण लेने की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन और BCCL के अधिकारी लगातार बस्ती के लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सुरक्षित पुनर्वास की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही उचित व्यवस्था नहीं हुई तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+