दुमका में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस, केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी


दुमका(DUMKA): कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा 2 वर्ष की सजा सुनाने के बाद उनकी लोक सभा की सदस्यता भी चली गयी. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी में उबाल है. कांग्रेस इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है और चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया.
केंद्र सरकार के खिलाफ किया गया जमकर नारेबाजी
मशाल जुलूस में पार्टी जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रबंशी के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के समीप एकत्रित हुए जहाँ से मशाल लेकर जुलूस की शक्ल में शहर के बिभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुचे. जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी रविन्द्र वर्मा एवं कॉग्रेस नेता श्यामल किशोर सिंह शामिल रहे.
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रविन्द्र वर्मा ने कहा की यह आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये नही बता देते की अडानी के शेल कंपनी में बीस हजार करोड़ रूपया किसका है? उस रुपया का संबंध आपसे क्या है?
केंद्र सरकार डरी हुई है
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि कॉग्रेस परिवार मोदी के गीदड़ भभकी से डरने वाली नही है. राहुल गांधी का संघर्ष महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी पर है और इस संघर्ष से केंद्र की सरकार डरी हुई है.
झूठ की बुनियाद पर टिकी है मोदी सरकार
जिला अध्य्क्ष महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि इस देश को बचाने के लिए राहुल गांधी घर से निकल कर भारत जोड़ो कार्यक्रम के तहत 3570किलोमीटर की पद यात्रा किया और जमीनी हकीकत को जाना. देश की मोदी सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी की सरकार अडानी के साथ मिलकर गरीबों का पैसा अडांनी को देने का काम कर रही है. जब इसका सवाल हमारे नेता राहुल गांधी ने मांगा कि 20 हजार करोड़ अडांनी की कंपनी में लगा है वह किसका है. इन सभी बातों को पूछा गया, तो भाजपा की सरकार ने अपनी कुटनीति के कारण राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने काम किया. हमें इस बात से कोई परेशानी नहीं, हमें इस बात से परेशानी है कि आज देश में सच्चाई बोलने पर किस प्रकार सजा दिया जाता है. आज देश में सच बोलने वाले को दबा दिया जाता है. मशाल जुलूस में प्रो मनोज अम्बष्ट, डॉ सुशील मरांडी, संजीत सिंह, अरविंद कुमार, मो अलीइमाम टिंकू, युगल किशोर सिंह, प्रेम कुमार साह गणेश, सागेन मुर्मू, रोमी इमाम, छवि बागची, स्टीफन मरांडी, विलयम टुडू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+