जामताड़ा(JAMTARA): गुजरात न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. वही उनके समर्थन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं, और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे है. इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए जामताड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने राहुल गांधी को अपना घर समर्पित कर दिया है.
मंगलवार को उन्होंने अपने घर के आगे बैनर टांग दिया जिस पर लिखा है राहुल जी मेरा घर आपका घर. आंदोलन के इस रूप को देखकर लगता है कि अब एक चरण समर्पण का प्रारंभ होने जा रहा है. मौके पर जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि जिस सड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है. ऐसा पूर्व के इतिहास में कभी नहीं देखा गया है. देश में उनका अपना कोई निजी मकान या जमीन नहीं है. ऐसे में एक सच्चा कांग्रेसी कार्यकर्ता होने के साथ जिलाध्यक्ष होने के नाते उन्होंने अपना घर राहुल गांधी को समर्पित कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता भाजपा के इस साजिश को समझ रही है और एक-एक व्यक्ति में आक्रोश है. 2024 के चुनाव में जनता भाजपा को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
रिपोर्ट. आर पी सिंह
4+