नई उम्मीद के साथ कल आंखें खोलेंगे जोड़ापोखर के बाशिंदे, आप भी जानिये क्यों


धनबाद (DHANBAD): जोड़ापोखर, फुस बांग्ला के लोगों के लिए गुरुवार को सूर्य की किरणें नई उम्मीद लेकर आएंगी. पिछले डेढ़ साल से बंद फुस बांग्ला रेलवे फाटक आवागमन के लिए गुरुवार को खोल दिया जाएगा. बुधवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आद्रा डीआरएम से टेलीफोन पर बातचीत की और फाटक खोलने में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. डीआरएम ने सांसद को बताया कि बुधवार शाम तक फाटक खुलने से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और गुरुवार को हर हाल में फाटक खोल दिया जाएगा.
बुधवार को भाजपा नेत्री रागनी सिंह फुस बांग्ला रेलवे फाटक जाकर वर्तमान स्थिति को देखा कि आखिर क्यों रेलवे टालमटोल कर रहा है और लोग परेशान हो रहे है. रागिनी सिंह ने सांसद से डीआरएम की हुई बातचीत से लोगों को अवगत कराया और कहा कि गुरुवार को फाटक खुल जाएगा. आपको बता दें कि आर ओ बी बनाने के लिए रेलवे ने फाटक को बंद कर दिया था.
इस फाटक के बंद हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं बाजार की दुकानों को भी खरीदार का इंतजार करना पड़ता था लेकिन खरीदार पहुंचने से कतराते थे. फाटक खुलवाने के लिए पूर्व पार्षद ने अनशन भी किया था. अनशन तुड़वाने के लिए सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा भी गए थे, लेकिन उसके बाद भी पुल नहीं खुला. अब जाकर गुरुवार को खुलने की बात तय हुई है. देखना है कल होता क्या है.
4+