आज मुख्यमंत्री 9 हज़ार से ज्यादा युवाओं के बीच करेंगे नियुक्ति पत्र का वितरण


रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आज एक वर्ष पूरा हो रहा है. इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में सुबह 11 बजे से बड़ा राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह बंद रहेगा.
समारोह में राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मुख्यमंत्री करीब 10,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें लगभग 8,000 चयनित अभ्यर्थी होंगे, जिन्हें सहायक आचार्य, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, काराधीक्षक, कीटपालक और शिक्षा सेवा से जुड़े विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को दी गई है, जो पंडाल, मंच, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. मोरहाबादी क्षेत्र में कई मार्गों पर नो-एंट्री लागू कर दी गई है और आम वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी गई है.
कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए फुटबॉल मैदान, आर्मी ग्राउंड, टीआरआई मैदान और डीआईजी ग्राउंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है. अलग-अलग रूट से आने वाले वाहनों को तय पार्किंग में ही रोकने का निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त रूट डायवर्जन भी लागू किया जा सकता है.
4+