टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- बरियातु के भूईहरी जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी रिमांड की आज आखिरी दिन है. जांच एजेंसी आज ईडी की विशेष अदालत में हेमंत सोरेन को पेश करेगी और कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. अदालत तय करेगा कि हेमंत न्यायिक हिरासत में जायेंगे या फिर उनकी रिमांड अवधि बढ़ायी जाएगी. जमीन घोटाले में लगातार हेमंत सोरेन से ईडी ने रिमांड की अवधि के दौरान पूछताछ की , माना जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन को दोबारा रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश करेगी , अब कोर्ट आगे क्या फैसला देती है. इस पर सभी की नजर बनीं रहेगी.
आज रिमांड की अवधि खत्म
पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने सैकड़ों पेज की व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूत कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद ईडी के आरोपों को मजबूती मिली . पिछली बार ईडी ने कोर्ट में बताया था कि हेमंत जांच में सहयोग नहीं कर रहें हैं. बाद में कोर्ट में पांच दिन की रिमांड अवधि ईडी को हेमंत से पूछताछ के लिए मिली थी. आज देखना है कि कोर्ट आखिर क्या फैसला लेती है.
गौरतलब है कि बड़गाई के जमीन घोटाले के आरोप ही हेमंत पर लगे है. जांच एजेंसी लगातार उन लोगों से भी जांच-पड़ताल कर रही है. जिसके तार इस घोटाले से जुड़े हैं. हेमंत के करीबी और आर्किटेक्ट बिनोद सिंह, पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू और बड़गाई अंचल के तत्कालीन भू-राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप से भी पूछताछ की है. इस दौरान बिनोद सिंह के व्हाटसेप चेट भी ईडी को मिला, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. इसके साथ ही कई अहम जानकारियां भी ईडी के हाथ लगी है. ईडी ने भानू प्रताप को बड़गाई के उस भूईहरी जमीन पर भी शनिवार को ले गयी थी. इसके साथ ही अंचल कार्यालय में इस जमीन के दस्तावेज औऱ डीड भी खंगाले थे. उस जमीन के केयर टेकर से भी पूछताछ की थी.
जमीन घोटाले के आरोपी हैं हेमंत सोरेन
आपको बता दे इस दौरान ईडी लगातार उन लोगों को भी ईडी दफ्तर तलब किया, जिनके इस घोटाले से या फिर कही न कहीं इनकी संलिप्ता मिली है. दिल्ली में बीएमडब्लू कार , जिस पर हेमंत सोरेन चढ़े थे. तो ये कार किसकी थी और वहां कैसे पहुंची. इसे लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से बुलाकर भी पूछताछ की थी. मालूम हो कि ये वही धीरज साहू है, जिनके घर से आईटी को साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा रुपये मिले थे.
फिलहाल, आज सभी की नजरे ईडी की विशेष कोर्ट पर सभी की लगी रहेगी. इसमे देखना ये है कि हेमंत सोरेन के रिमांड की अवधि बढ़ाती है या फिर नहीं. इसके साथ ही नजर ईडी के उन खुलासे पर भी रहेगी कि आखिर इस दरम्यान क्या-क्या जानकारियां उनसके हाथ लगी. जो कोर्ट के सामने जांच एजेंसी प्रस्तुत करेगी.
4+