सशक्त और समृद्ध भारत के लिए आज संकल्प लेने का दिन, सतर्क धनबाद सुरक्षित धनबाद का नारा भी हुआ बुलंद


धनबाद(DHANBAD): धनबाद में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ मैदान में आयोजित किया गया. जहां उपायुक्त संदीप कुमार ने झंडा फहराया और झंडे की सलामी ली. उन्होंने धनबाद के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा खींचे गए खाके की भी जानकारी दी और आह्वान किया कि समाज के विकास के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए ,सशक्त और समृद्ध भारत के लिए हम सबको संकल्प लेने का आज दिन है.
जन उपयोगी योजनायों की भी दी जानकारी
धनबाद जिला प्रशासन धनबाद के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है. उन्होंने चलाई जा रही योजनायों की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी. आज गोल्फ मैदान में कुल 26 झाकियां निकाली गई थी. सभी झांकियां आकर्षण का केंद्र थी. सभी झांकियों में कुछ ना कुछ संदेश था. सतर्क धनबाद, सुरक्षित धनबाद का भी नारा भी बुलंद किया गया.
रिपोर्ट ; शाम्भवी सिंह
4+