जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस की धूम, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा सूर्य धाम में किया झंडोत्तोलन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य धाम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा तोलन किया. इस दौरान भाजपा पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. और साथ ही सरस्वती पूजा की भी झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. रघुवर दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम देश को मजबूत कर रहा है. और लगातार देश का डंका विदेशों में भी बज रहा है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे भी लगातार हमारा देश तरक्की के पायदान पर बढ़ते रहेगा.

टाटा स्टील में भी झंडोत्तोलन
टाटा स्टील के मुख्य द्वार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा टाटा स्टील अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है. उत्पादन के साथ ही सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा हमें स्थाई कर्मचारियों को 3 साल पर रिफ्रेशर कोर्स कराना पड़ता है. जबकि ठेकेदार कर्मचारियों को प्रतिवर्ष सुरक्षा का रिफ्रेशर कोर्स कराते हैं, ताकि गुणवत्ता के साथ ही सुरक्षा भी बने रहे.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+