धनबाद(DHANBAD): आज अस्ताचलगामी सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. घाटों पर भारी भीड़ जुटेगी. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शहर के बड़े छठ घाटों पर एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गई है. लगभग सभी घाटों पर डॉक्टरों की टीम को तैनात रखा जाएगा, जिन घाटों पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है, उनमें मनाइटांड़ छठ तालाब ,बेकार बांध, रानी बांध, पप्पू तलाब, खोखन तालाब, झरिया का राजा तालाब, सुगिय डीह तालाब शामिल है. इसके अलावा नो एंट्री की भी व्यवस्था की गई है. जिन घाटों पर अधिक भीड़ होती है, वहां से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है .बिजली विभाग भी अलर्ट मोड में है.अर्घ्य के समय 2 से 3 घंटे शहर में बिजली काटने की घोषणा की है. वही ,अग्निशमन विभाग भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. धनबाद अग्निशमन विभाग के पास उपलब्ध 7 वाहनों को तैयार रहने को कहा गया है. विभाग ने इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है, जिस पर किसी भी आपात स्थिति में सूचना दी जा सकती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+