रांची (TNP DESK) : BMW कार मामले में आज एकबार फिर ईडी के सवालों का सामना राज्यसभा सांसद धीरज साहू करेंगे. कल हुए पूछताछ में ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं दिखे. इसलिए एक बार फिर उन्हें बुलाया है. हालांकि उन्होंने कई जानकारियां अधिकारियों को दी है.
रविवार को एक बार फिर धीरज साहू से बीएमडब्ल्यू कार से संबंधित पूछताछ कर सकती है. शनिवार को करीब 11 घंटे तक राज्यसभा सांसद से पूछताछ चली. बीएमडब्ल्यू कार मामले में धीरज साहू ने ईडी को बताया कि ये कार हेमंत सोरेन की नहीं है. बता दें कि दिल्ली की जिस कंपनी के नाम पर बीएमडब्ल्यू कार रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है. ईडी को अंदेशा है कि गाड़ी गिफ्ट के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई है. हालांकि आज के पूछताछ के बाद ही मामला सामने आ पायेगा.
वहीं दूसरे मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू और आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह को भी रविवार को बुलाया गया है. आज फिर ईडी के जोनल कार्यालय में गहमा गहमी रहने की संभावना है.
4+