पटना (TNP Desk) : बिहार की पॉलिटिक्स में कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है. यहां पल भर में कुछ भी हो जाता है. अभी राज्य में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है. जो ताजा सियासी घटनाक्रम को देखते हुए नीतीश कुमार के लिए चुनौती बन रहा है. यहां सभी पार्टियां जोड़ तोड़ करने में लगी है. हर कोई अपनी गोटी फिट करने में लगा है. अब तो उसी दिन पता चलेगा कि नीतीश सरकार रहेगी या नहीं. इन राजनीतिक उठा-पटक के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर ट्वीट बम फोड़ा है. इस ट्वीट बम से सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच बेचैनी बढ़ गई है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि बिहार में अब कौन सा खेला होना है.
राजद के खेला होने के दावे को मांझी ने किया खारिज
हालांकि चार विधायकों वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने विश्वासमत के दिन किसी भी तरह के खेल से इंकार कर दिया है. राजद के खेला होने के दावे को खारिज करते हुए मांझी ने कहा कि अब कुछ नहीं होने वाला है. इधर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद के सभी विधायकों को अपने आवास बुलाया है. सभी विधायक फ्लोर टेस्ट तक उनके आवास पर ही रहेंगे. आरजेडी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने ये फैसला लिया है.
‘..मजबूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचतें हैं विकास बाबू’
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि जो खेला होना था, हो गया. अब कुछ नहीं होने वाला. मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत था, है और रहेगा. वैसे फिर भी किसी को खेला खेलने का मन है, तो दुकान पर जाकर खिलौना ले ले. सस्ता, मजबूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचतें हैं विकास बाबू. उन्होंने खिलौने के दुकानदार विकास की तस्वीर भी पोस्ट की है.
विश्वासमत के दिन खेल होने का दावा
इधर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी से भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने शनिवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद 12 फरवरी को विश्वासमत के दौरान खेल होने का दावा किया. उन्होंने इस प्रश्न का स्पष्ट उत्तर नहीं दिया था कि क्या वे महागठबंधन की ओर से मांझी के लिए कोई प्रस्ताव लेकर गए थे? आलम ने सिर्फ इतना कहा कि मांझी जी स्वस्थ हैं. अभी भी अच्छा खेल दिखाएंगे. उनके साथ माले विधायक सत्यदेव राम भी थे.
मांझी का दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं : श्याम सुंदर
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि मांझी से प्रतिदिन ढेर लोग मिलने आते हैं. उनका दरवाजा किसी के लिए बंद नहीं रहता है. लेकिन, विश्वासमत पर कोई संकट नहीं है. नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करेंगे. हम पार्टी पूरी तरह नीतीश सरकार के साथ है.
4+