दुमका : संथाल परगना प्रमंडल में पकड़ मजबूती के लिए देवघर में विजय संकल्प रैली निकालेगी भाजपा, अमित शाह करेंगे शिरकत


दुमका (DUMKA) : संथाल परगना प्रमंडल में भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से 4 फरवरी को देवघर में विजय संकल्प रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह शिरकत करेंगे. विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके तहत कल से ही पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दुमका में कैम्प किए हुए हैं. इसी कड़ी में गुरूवार की शाम उन्होंने अग्रसेन भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी.
बाबूलाल ने दी रैली के उद्देश्य की जानकारी
रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मैहर गार्डन में बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर विजय संकल्प रैली के उद्देश्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में 3 लोक सभा और 18 विधान सभा क्षेत्र है. 3 में से 2 सीट पर भाजपा का कब्जा है. वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में तीनों सीट पर भाजपा का कैसे कब्जा हो इसको लेकर बिजय संकल्प रैली का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में झारखंड में विधानसभा चुनाव भी होना है. संथाल परगना से बाहर झामुमो की कोई पकड़ नहीं है. इसका उदाहरण वर्षों पूर्व तमाड़ विधान सभा उपचुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की हार ने साबित कर दिया था. आगामी विधानसभा चुनाव में शिबू सोरेन परिवार को यहां से बोरिया बिस्तर बांध कर बोकारो भेजने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एक बार फिर जुट गए है. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल भी नहीं है. क्योंकि 2005 में यहां की जनता ने ऐसा कर दिखाया है. दुमका से हेमंत सोरेन और जामा से दुर्गा सोरेन को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा और वे विधान सभा नहीं पहुंच पाए. इसलिए 4 फरवरी को महादेव की नगरी देवघर से भाजपा आगामी लोक सभा और विधानसभा चुनाव में बिजय का बिगुल फूंकेगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+