तो क्या फ़रवरी की गुलाबी ठंड में अभी और चढ़ेगा झारखंड का सियासी पारा, जानिए किस दल की क्या है तैयारी
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD) : राजनीति की प्रयोगशाला कहे जाने वाले झारखंड के लिए 2024 महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लग रहा है कि फरवरी की गुलाबी ठंड में झारखंड के सियासत का पारा तेजी से चढ़ेगा. सभी राजनीतिक दलों की निगाहें अभी से ही 2024 के चुनाव पर टिक गई है. 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह दोबारा झारखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं तो 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी झारखंड आ रहे है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा का दो चरण पूरा कर लोगों की नब्ज टटोल चुके है. 4 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जहां धनबाद में गरजेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संथाल परगना में पिटारा खोलेंगे. वैसे तो पिटारा खुलना शुरू हो गया है लेकिन सब अपने-अपने ढंग से इसमें कुछ ना कुछ खाद-पानी देकर लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में मोर्चा संभाल लिए हैं
लगता है कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में मोर्चा संभाल लिए है. इसके पहले चाईबासा में जनसभा कर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ मोर्चाबंदी का मंत्र दे चुके है. संथाल में भी भाजपा को ताकत देने के लिए 4 फरवरी को अमित शाह देवघर पहुंचेंगे. हो सकता है कि विकास की लंबी सूची लेकर पहुंचे, केंद्रीय बजट में जनजातियों पर खास फोकस किया गया है. देश में अंत्योदय और करीब 80 करोड़ परिवार को मुफ्त अनाज आदि बड़े निर्णयों की चर्चा अमित शाह कर सकते है. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा भी गंभीर है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी देवघर में ही कैंप किए हुए है.
मलिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को संथाल पहुंचेंगे
इधर, कांग्रेस भी झारखंड में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए जोर लगा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे 11 फरवरी को संथाल पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को धार देंगे. जेएमएम की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो चरण की खतियानी यात्रा पूरी कर लोगों के मन-मस्तिष्क को जान चुके है. जिला स्तरीय समीक्षा में सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे रहे है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा भी नहीं है किसी से पीछे
इन यात्राओं में सीएम केंद्र सरकार, राज भवन और भाजपा पर हमला करने से नहीं चूक रहे है. यात्रा से सीएम प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों मतलब साध रहे है. मूलवासी, आदिवासी, गरीब, पिछड़ों, अल्पसंख्यक उनके भाषण के केंद्र में रह रहे है. खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 13 फरवरी को चतरा से करेंगे. दुमका में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह हो गया है. 4 फरवरी को धनबाद में होगा. इन कार्यक्रमों में भी झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी ताकत का एहसास करा रहा है. रामगढ़ चुनाव भी सिर पर है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+