देवघर(DEOGHAR):स्वस्थ रहने के लिए फास्ट फूड छोड़ दूध जनित पदार्थ के सेवन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देवघर में मेधा देरी द्वारा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसका उद्देश्य लोगों के बीच दूध, दही और दूध से बनी सामग्री का उपभोग बढ़ाने का है. मेघा डेयरी प्लांट परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए झारखंड के कृषि,पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख और झारखंड राज्य सहकारी दूध उत्पादक महासंघ के एमडी सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे.प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभागियों ने भाग लिया.
अनोखी प्रतियोगिता में दही खाने के लिए समय सीमा 3 मिनट थी
दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया.तीन श्रेणी में आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक दही खाने वाले को पुरस्कार भी दिया गया.महिला पुरुष और सीनियर सिटीजन के अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर दही खाने का आनंद उठाया.दही खाने वाले प्रतिभागियों को देखने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी.
मेघा के उत्पादो की विश्वसनीयता लगातार बढ़ रही है- बादल पत्रलेख
दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मेधा डेयरी के उत्पादों की विश्वनीयता लगातार बढ़ती जा रही है. यही कारण है की सिर्फ झारखंड ही नहीं यहां से बाहर अन्य राज्य में भी मेधा अपना प्रोडक्ट बेच रही है.मंत्री ने कहा कि आनेवाले दिनों में और बेहतर से बेहतर उत्पादों को बनाया जाएगा. मेधा डेयरी के व्यापार से राज्य के राजस्व में वृद्धि होती है, साथ ही साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है.झारखंड में फिलहाल ढाई लाख लीटर प्रतिदिन दूध का उत्पादन हो रहा है. आनेवाले दिनों में मेधा डेयरी द्वारा न सिर्फ दूध, दही, पेड़ा,राबड़ी, गुलाब जामुन इत्यादि का उत्पादन हो रहा है आनेवाले दिनों में आटा, ब्रेड,पानी सहित 24 प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे ही मिलने लगेगा. जैसे-जैसे प्रोडक्ट में वृद्धि होगी रोजगार के अवसर पढ़ेंगे और पलायन पर रोक लगेगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+