जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने जिले के एसएसपी (SSP) किशोर कौशल से मुलाक़ात की. एसएसपी से विधायक पूर्णिमा साहू ने आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का आग्रह किया. विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहर में हत्या-चोरी जैसी घटनाएं अब आम बात हो गईं हैं. हर रोज चोरी की घटनाएं या फिर हत्या जैसी वारदात से शहर के लोगों मे एक डर का माहौल है. जिसे ठीक करने को लेकर एसएसपी से कहा गया है.
उन्होंने कहा कि चैकिंग के लिए निर्धारित जगह सुनिश्चित करने का सुझाव भी एसएसपी को दिया गया है ताकि वहीं वाहनों की चेकिंग की जाए. शहर में जहां जाम लगता है, वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए. साथ ही गश्ती को बढ़ाया जाए ताकि अपराधियों में पुलिस का डर हो सके. विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी बिंदुओं पर विचार कर सुधार करने का प्रयास जल्द किया जाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+