रांची(RANCHI): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर राजधानी रांची में पुलिस तैयारी में जुट गई है. कई गली मोहल्ले के रोड में बैरिकेटिंग की जा रही है. साथ ही 24 मई को कई सड़क पर बदलाव किए जाएंगे. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मार्ग किस तरह से सुगम किया जाए इसपर ट्रैफिक एसपी प्लान तैयार करने में जुटे है. राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएगा. फिर राजभवन से हाई कोर्ट का उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए नया हाई कोर्ट परिसर में जाएंगी. इस दौरान सुगम यातायात के लिए विभिन्न रूट पर अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को तैनात किया जाएगा.
इसकी जानकारी ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम तीन जगह पर प्रस्तावित है. सबसे पहला एयरपोर्ट से राज भवन फिर राज भवन से हाई कोर्ट और फिर आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. इस दौरान यातायात में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा. कुछ हल्के बदलाव होना है जिसके लिए मंगलवार को जानकारी सभी लोगों से साझा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ साथ आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
4+