विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तैनात रहेंगे 4 आईपीएस, 12 डीएसपी व 2000 अतिरिक्त पुलिस जवान, इन बातों की रहेगी मनाही

रांची (RANCHI): कल यानी 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा सत्र शुरू होगा. इस 4 दिवसीय सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा के सुरक्षा के मद्देनजर 4 आईपीएस, 12 डीएसपी और 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनात रहेंगे. विधानसभा परिसर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लगाई गई है. जिसके चलते किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे. इसके साथ ही ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो
इस दौरान इन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा :
बता दें कि यह निषेधाज्ञा (धारा 163) दिनांक 09.12.2024 को प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 12.12.2024 को रात्रि 10:00 बजे तक लागू रहेगी.
4+