रांची(RANCHI): झारखंड में खातियान आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले जयराम महतो अब विधानसभा तक पहुँच गए है. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की है. इसके बाद अब सदन में जयराम की गूंज सुनाई देगी.अगर देखे तो विधानसभा में कई दिग्गज के साथ दो पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच दहाड़ते हुए दिखेंगे. अब तक जयराम की गूंज सड़क पर सुनाई दे रही थी. लेकिन जिन मुद्दों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे थे अब उन मुद्दों को सदन के पटल पर खुद उठायेंगे. जिससे सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जा सके.
अगर देखे तो जयराम महतो पहले युवा नेता के तौर पर अपनी पहचान स्थापित किया है. छात्रों के मुद्दे को लेकर हमेशा आगे दिखे. जयराम के भाषण देने का स्टाइल भी सबसे अलग है. गाड़ी की बोनट पर खड़े होकर जनता के बीचों बीच भाषण देते है. इस भाषण में अधिकतर झारखंड के जटिल मुद्दों को उठाया करते है. खास कर युवाओं के रोजगार,पलायन और झारखंडी कौन है इसपर सरकार से सवाल पूछते है. जयराम महतो का यही स्टाइल जनता के दिल में बैठ गया. जिसका परिणाम है कि महज दो साल में झारखंड में यक चमकता हुआ सितारा के तौर पर उभर कर सामने आए है.
ऐसे में जयराम महतो के सामने विधानसभा में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन होंगे इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन होंगे.दो पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक मुख्यमंत्री के सामने जयराम की दहाड़ सुनाई देगी. यह आवाज उन्ही मुद्दों पर होगी जिसपर अब तक राज्य के सभी नेताओं की राजनीति होती रही है.
जयराम महतो अब माननीय बन गए. डुमरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है. जयराम के कंधे पर अब जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है. जिन मुद्दों को सड़क पर उठाते थे अब उन मुद्दों को सही जगह मिलेगी. राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में 1932,स्थानीय नीति,रोजगार पलायन जैसे मुद्दे को जयराम महतो उठाते दिखेंगे.यह जयराम के लिए पहला मौका होगा जब वह विधानसभा के बाहर नहीं बल्कि अंदर गरजते हुए सुनाई देंगे. जयराम को लेकर लोगों में उम्मीद है.
बता दे कि जयराम महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते है. मंत्री रहते हुए बेबी देवी को दस हजार से अधिक वोट से पराजित किया है. जिसके बाद जयराम महतो की चर्चा पूरे झारखंड के साथ साथ आस पास के राज्य में हो रही है.जयराम के सामने बड़े बड़े नेता प्रचार कर रहे थे. लेकिन खुद जयराम अकेले डटे हुए थे. यह बताने के लिए काफी है कि जमीनी पकड़ इनकी कैसी है.
4+