रांची(RANCHI): सरायकेला खरसवाँ में फिर एक बार बाघ की दहशत बन गई है.खूंटी तुलग्राम के जंगली इलाके में बाघ होने की सूचना है. सूचना मिलते ही चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने अलर्ट जारी किया है.जंगली इलाके के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई. जिसके बाद गाँव के लोग डर और दहशत में है. जंगल में एक बैल को बाघ ने निशाना बनाया है. उसे मार कर खा गया. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.अब वन विभाग और प्रशासन अलर्ट पर है. टीम जंगली क्षेत्र में निगरानी रख रही है.
सुरक्षित रहे सतर्क रहे
सरायकेला खरसवाँ का क्षेत्र में घना जंगल है. इस जंगल में बीच बीच में कई गाँव है. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण रहते है.अब प्रशासन के अलर्ट के बाद सभी दहशत में है. चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से पत्र जारी कर बताया गया है कि खूंटी और तुलग्राम के जंगली क्षेत्र में बाघ के द्वारा एक बैल को निशाना बनाए जाने की संभावित सूचना है. सूचना के बाद इलाके के लोगों से अपील की गई है कि घर में रहे सुरक्षित रहे. सावधानी के लिए माईकिंग की जा रही है.
कुछ दिन पहले बाघिन ने किया तबाह
बता दे कि कुछ दिन पहले ही चाकुलिया वन क्षेत्र में भी एक बाघिन ओडिसा के जंगल से पहुँच गई थी. जिसे लेकर कई दिनों तक अभियान चलाया गया. जिसके बाद बाघिन जिनत को बकूँड़ा के रानीबांध से पकड़ा गया. बाघिन की तलाश में कई दिनों तक टीम भटकती रही. आखिर में बकुंडा के जंगल में उसे नींद का इंजेक्शन देकर पकड़ लिया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर कोलकाता चली गई.
4+