धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल दूसरे डिवीज़न को भी दिखाएगा रास्ता. अगर यहां प्रयोग पूरी तरह से सफल हुआ तो रिजेक्ट पानी से अब ट्रेन के कोच की सफाई भी होगी. धनबाद रेल मंडल में यह काम शुरू किया गया है. वैसे भी धनबाद कोयलांचल में पानी का संकट अधिक है. यहां बूंद- बूंद पानी के लिए लोग परेशान रहते है. पानी के लिए मार काट भी होता है. धनबाद रेल मंडल ने धनबाद यार्ड में पहली मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का ट्रायल पूरा कर लिया है. यह ट्रायल मंगलवार को किया गया है. धनबाद में पानी की किल्लत को देखते हुए इसे तैयार किया गया है.
लॉन्ड्री में एक किलो कपड़ा धोने के लिए मात्र 4 किलो पानी का इस्तेमाल होगा. कपड़े धोने के लिए पानी में सोडा और नमक का उपयोग किया जाएगा. बात इतनी ही नहीं ,कपड़ा धोने के बाद बचे हुए वेस्टेज पानी का इस्तेमाल ट्रेन के कोच धोने में होगा. लॉन्ड्री में कपड़ा धोने, सुखाने व आयरन करने के लिए मशीन लगाई गई है. कपड़े में लगे दाग को धोने के लिए अलग से मशीन लगाई गई है. इसके इस्तेमाल से ट्रेन के कपड़ों में लगे दाग को आसानी से हटाया जा सकता है. अभी प्रयोग के तौर पर दो-तीन ट्रेनों के चादर, तकिया और कंबल को धोने का काम शुरू किया जाएगा.
लॉन्ड्री को तैयार करने में कुल 8 करोड रुपए खर्च आए है. इन आठ करोड रुपए में 120 किलोग्राम और 60 किलोग्राम की क्षमता वाली दो वॉशर मशीन, 120 किलोग्राम की क्षमता वाली दो सुखाने वाली मशीन, बेहतरीन फिनिशिंग के लिए दो भाप से गरम की जाने वाली आयरन मशीन और एक दाग हटाने वाली मशीन शामिल है. कंबलों की सफाई के लिए एक अलग से मशीन लगाई गई है. यह बात अलग है कि कपड़ों को धोने में वक्त भी कम लगेगा, समय भी बचेगा, पानी भी बचेगा. दूसरी ओर वेस्टेज पानी का उपयोग ट्रेन के कोच को धोने में किया जा सकेगा. बता दें कि धनबाद रेल मंडल भारतीय रेल का राजस्व के मामले में सिरमौर है.
वर्ष 2024 को धनबाद रेल मंडल में लोडिंग के उल्लेखनीय काल के रूप में देखा जाएगा. लगातार तीसरे साल धनबाद डिवीजन लोडिंग में देश के शीर्ष पर रहा. लोडिंग के साथ-साथ स्पेशल ट्रेन चलाने में भी वर्ष 2024 विशेष रहा. कई सालों में यह पहला मौका था ,जब धनबाद से एक साथ लंबी दूरी की तीन-तीन स्पेशल ट्रेन चली. नए साल में भी धनबाद मंडल को रेल से कई उम्मीदें है. उम्मीद की जाती है कि धनबाद से दिल्ली होते हुए जम्मू तवी और धनबाद से नासिक रोड के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के को नियमित कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+