जिलिंगगोड़ा (सरायकेला-खरासवां) : झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन पहली बार बुधवार को जिलिंगगोड़ा गांव पहुंचे. जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं गांव की महिलाओं ने थाली में उनके चरण पखारे. हेलीपैड से लेकर उनके घर तक सजा दिया गया है.
परिवार को था बेसब्री से इंतजार
सीएम के आगमन से पहले पूरे गांव को गोबर से लीपकर साफ किया गया. नृत्य-संगीत के साथ झारखंड टाईगर का स्वागत किया गया. जिसे देख मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अभिभूत हो गए. उनके घर को दूल्हन की तरह सजा दिया गया था. छोटे भाई दीकूराम सोरेन समेत पूरा परिवार मुख्यमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
ढोल, मांदर बजाकर लोगों ने किया स्वागत
गांव में लोगों ने ढोल, मांदर बजाकर अपने टाईगर (कोल्हान टाइगर) चंपई सोरेन का स्वागत किया. मुख्यमंत्री के अपने गांव पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग गांव के बाहर सिदो कान्हू की प्रतिमा के पास पहुंच गए थे. सभी मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन की एक झलक पाने को बेताब थे. कई घंटे पहले से ही लगातार ढोल-मांदर बज रहे थे. महिलाएं झकझुमर नृत्य कर रहीं थीं. गांव में चंपई सोरेन पहुंचे, तो पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया. गांव में सड़क पर कारपेट बिछाया गया.
4+