रांची : झामुमो नेता देवीधान टुडू बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनका स्वागत झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा मौजूद थे. देवीधान टुडू के भाजपा में शामिल होने की जानकारी खुद बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को प्रदेश कार्यालय में झामुमो नेता देवीधान टुडू ने अपनी समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनका हम स्वागत करते हैं.
पहले पाकुड़ जिला अध्यक्ष थे देवीधान टुडू
आपको बता दें कि इससे पहले भी देवीधान टुडू बीजेपी में ही थे. पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने की वजह से उनका मोहभंग हो गया था. जिसके बाद उन्होंने 11 नवंबर 2019 को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. वे पहले पाकुड़ जिला अध्यक्ष पद पर थे. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद देवीधान ने दो दिन बाद झामुमो में शामिल हो गए थे.
देवीधान टुडू ने बीजेपी पर लगाया था ये आरोप
जेएमएम में शामिल होने के बाद देवीधान टुडू ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि पार्टी द्वारा उन्हें “नजरअंदाज“ किया गया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के मौजूदा विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने यहां एक समारोह में टुडू और उनके समर्थकों का स्वागत किया. देवीधन टुडू के शामिल होने से महेशपुर में झामुमो और मजबूत होगी.
देवीधान टुडू की बीजेपी में घर वापसी
एक बार देवीधान टुडू की बीजेपी में घर वापसी हुई है. इस बार उनका झामुमो से मोह भंग हो गया है. अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी.
4+