- News Update
- Jharkhand News
रांची(RANCHI): भारत सरकार के नीति आयोग की टीम बुधवार को अहले सुबह राजधानी रांची के कांके प्रखंड के पिठौरिया और इचापीड़ी पंचायत पहुंची. इस दौरान भारत सरकार के नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन कुमार बेरी और उनके निजी सचिव अमित वर्मा ने अपनी टीम के साथ पिथोरिया स्थित प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र और इचापीड़ी पंचायत के खेतों पर लगे ड्रिप इरिगेशन का निरीक्षण किया. मौके पर आयोग के वाईस चेयरमैन सुमन कुमार बेरी की टीम ने पिठोरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाई को लम्बे समय तक मानक तापमान में रखने के लिए नए कोल्ड चेन सेंटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में सिविल सर्जन रांची ने कोल्ड चेन के उपयोग के बारे मे बताया, साथ ही नीति आयोग के टीम ने आयुष चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की.
किसानों की समस्याओं को भी टीम ने सुना
वहीं आयोग की टीम ने इचापीड़ी पंचायत के किसानों के खेतों पर लगे सब्जियों का निरीक्षण किया और खेतों पर मौजूद किसानों से भी बातें कर उनके द्वारा खेती करने के तरीके को जाना और साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना. केंद्र के सदस्यों के आने से किसान काफी उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि उनके नुकसान हुए फसलों पर भरपाई मिल पाएगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
Thenewspost - Jharkhand
4+

