टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. तीनों युवक झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं. तीनों में से दो युवक विशेष समुदाय के बताये जा रहे हैं. तीनों युवक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के गेट नंबर 4 से मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. उनकी संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. बता दें कि आज ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला आने वाला है. आज कोर्ट यह फैसला करेगी कि विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका सुनने लायक है या नहीं. ऐसे में काशी मंदिर के आस-पास कड़ी सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है. सुरक्षा के लिहाज से आज काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और इसके आस-पास भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. मंदिर आने-जाने वालों पर cctv से भी नज़र रखी जा रही थी. मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात जवान को किसी पर भी संदेह होने पर उनसे पूछताछ करने का निर्देश जारी किया गया था. ऐसे में वहां मौजूद पुलिस जवानों ने इन तीन युवकों को मंदिर के द्वार पर देखा. तीनों अंदर घुसने की कोशिश में दिखे. तीनों को पकड़ कर पूछताछ की गयी. तो पता चला की तीनों में से दो विशेष समुदाय से आते हैं. ऐसे में उनका मंदिर के अंदर घुसने की कोशिश करना, पुलिस को कुछ संदेह महसूस हुआ और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस और प्रशासन इस घटना को आज ज्ञानवापी मामले में आने वाले बड़े फैसले से भी जोड़ कर देख रही है.
क्या है ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर मामला
विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर आज कोर्ट का ऑर्डर आ सकता है. इस मामले में वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही है. विश्व वैदिक सनातन संघ ने याचिका में तीन मांग की है. जिसमें ज्ञानवापी परिसर को हिन्दुओं को सौंपने और परिसर में मुस्लिमों की एंट्री बैन की मांग की है.
4+