खटिया में आग लगने से मां और दो बच्चों समेत तीन की दर्दनाक मौत, एक माह पूर्व ही जुड़वां बच्चों को दी थी जन्म

चतरा (CHATRA): चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के करिहारा गांव में खटिया में आग लगने से मां और दो बच्चों समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. घटना के वक्त घर में और कोई नहीं था. बताया जा रहा कि महिला का पति बाहर में काम करता है.
महिला ने एक माह पूर्व ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने के कारण बच्चों को बोरसी की आग से सेक रही थी. जिसके कारण महिला ने खटिया के नीचे बोरसी में आग रखी थी. इसी दौरान बोरसी को खाट के नीचे रखकर दोनों बच्चों के साथ मां भी सो गई, तभी ये हादसा हो गया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.
4+