धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के पाताल से कैसे निकाला चोरी गए एक करोड़ के गहने, पढ़िए डिटेल्स में

धनबाद(DHANBAD): अगर किसी का एक करोड़ से अधिक की समान चोरी चली जाए और फिर वह सामान मिल जाए, तो उस व्यक्ति को कितनी खुशी होगी, यह तो वही बता सकता है. ऐसे ही खुशनसीब निकले बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले मोतिउर रहमान. यह ख़ुशी उन्हें दी है झारखंड की गोबिंदपुर पुलिस ने. फिलहाल वह सामान लेने गोविंदपुर पहुंच गए है. आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस उन्हें समान सौंप देगी. झारखंड के गोविंदपुर पुलिस के एक्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है. यह मामला बंगाल, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ था.
चार प्रदेशों की ख़ाक छानते हुए पुलिस मध्य प्रदेश पहुंची, जहां उसे एक बड़ी सफलता मिली. दरअसल बिहार के मोतिउर रहमान कोलकाता से करोड़ों के गहने लेकर चले थे. झारखंड के गोविंदपुर में उनका बैग चोरी हो गया था. बैग में एक करोड़ के गहने और नगदी थे. यह सब सामान पकड़ाया मध्य प्रदेश में. यानी बंगाल, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में चर्चित इस चोरी की घटना से झारखंड पुलिस ने पर्दा हटा दिया है. गोविंदपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. झारखंड की गोविंदपुर पुलिस के हाथ यह उपलब्धि लगी है.
पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिला के मनावर थाना क्षेत्र से एक करोड़ से अधिक मूल्य के सोना, चांदी और हीरे के आभूषण सहित नगदी बरामद किया है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को हुई थी. घटना को अंजाम देने में बस के कर्मचारी भी शामिल थे. बंगाल के बस डिपो के एजेंटो की भी भूमिका भी हो सकती है. विशेष बात यह रही कि गोविंदपुर पुलिस ने चोरी गए एक-एक समान को बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+