धनबाद(DHANBAD) | केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (किला केरल) के प्रतिनिधियों ने सोमवार को टुंडी प्रखंड की मनियाडीह पंचायत का सर्वे किया. उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से टुंडी प्रखंड के मनियाडीह पंचायत, जीतपुर तथा मछियारा पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने व आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयन किया गया है. इसको लेकर केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन सर्वे कर रहा है. इसके तहत मनियाडीह पंचायत सचिवालय में सभी विभागों से जुड़े लोगों की बैठक की गई.
अधिकारियों की टीम पहुंची टुंडी
जिसमें केरल से कुमारी प्रीति एम पी, पंचायती राज विभाग से अरशद अंसारी, मो तौहीद डीपीएम धनबाद, मुखिया मनियाडीह, वार्ड सदस्य, बीपीआरओ, जेई, जेएसएलपीएस आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक के दौरान प्रश्नावली के माध्यम से डेटा का एक सेट एकत्र किया गया. इस डेटा से विश्लेषण करने में मदद मिलेगी, जो मॉडल पंचायत की दिशा में काम करने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने में बल प्रदान करेगी. केरल इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की टीम द्वारा 9 अगस्त 2023 तक चयनित पंचायतों का भ्रमण किया जाएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+