धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में शनिवार को सरायढेला थाना क्षेत्र में झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी नवीन कुमार सिन्हा की माता विमला सिंह के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली. वहीं, रविवार को झरिया के लाल बाजार निवासी बुजुर्ग महिला मधुलिका केसरी से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. सोमवार को दिन के 12:30 बजे कतरास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट की. मतलब शनिवार से शुरू हुआ अपराधियों का कृत्य सोमवार को भी भी जारी रहा.
शनिवार और रविवार को महिलाओं की चेन छीनी
विमला सिंह शनिवार को सराय ढेला नीलांचल कॉलोनी मैं अपने घर के बगल स्थित मंदिर से पूजा -अर्चना कर घर जा रही थी कि बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन झपट ली. यह बात अलग है कि इस सूचना के बाद पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस पानी पीट रही है. बात इतनी सी ही नहीं है, रविवार को झरिया के लाल बाजार निवासी मधुलिका केसरी से बाइक सवार अपराधियों ने कीर्तन भवन के समीप सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला ने घटना के बाद हल्ला किया, लोग जब तक जुटे , तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. यह घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला के गले में भी खरोच आई है. रोज की तरह बुजुर्ग महिला दूध लाने गई थी.
सोमवार को फायरिंग कर लूटपाट की
वह अपने घर लौट रही थी तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और चेन छीनकर भाग निकले. सोमवार की बात करें तो दोपहर 12:30 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट की. यह घटना कतरास थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत में घटी है. एसबीआई के सीएसपी के संचालक पर भी फायरिंग की गई. वहां मौजूद ग्राहक पर भी बंदूक तान दी गई और उसके बाद 35000 नगद , मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर अपराधी फरार हो गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+