चाईबासा (CHAIBASA) IED ब्लास्ट में घायल तीन जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया. मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बना कर सभी घायल कोबरा जवान को एयरपोर्ट तक पहुँचाया गया. रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली भेजा गया है.
लगातार दो दिनों से नक्सली हमले के दौरान जवान हुए घायल
चाईबासा में लगातार दूसरे दिन IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. चाईबासा के टोंटो में लगातार दूसरे दिन नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर आई थी. गुरुवार को भी आईईडी ब्लास्ट होने की वजह से 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल तीनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. सभी घायल जवानों को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक जवान की स्थिति गंभीर थी. आपको बता दें कि बीते दिनों भी चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 जवान घायल हो गए थे जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था.
घायल तीनों जवान के नाम
1. संतोष सिंह
2. सौरव कुमार
3. अमरेस सिंह
बता दें कि बीते दिनों बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, जिसमें छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिलते ही तुरंत चॉपर भेजकर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.
4+