धनबाद(DHANBAD): झारखंड में मंगलवार को कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालयो का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. धनबाद के 3 विद्यालय इसमें शामिल किए गए. धनबाद में मुख्य कार्यक्रम धनबाद के जिला स्कूल में हुआ. जहां शिक्षा विभाग के अधिकारी ,उपायुक्त झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, टुंडी विधायक मथुरा महतो सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे. मथुरा महतो ने कहा कि सरकार की यह सराहनीये प्रयास है. अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी निजी स्कूल के बच्चों के साथ बराबरी कर पाएंगे. विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही थी, जिसमें आज जाकर सफलता मिली है. धनबाद के 3 विद्यालयों का चयन उत्साहित करने वाली बात है.
धनबाद जिला स्कूल में हुआ कार्यक्रम
धनबाद जिला स्कूल,SSLNT स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय,निरसा का चयन किया गया है. उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सरकार का यह अच्छा प्रयास है. उपायुक्त ने कहा कि धनबाद के इन उत्कृष्ट विद्यालयों में अब सीबीएसई के नियम का पालन होगा और उसी अनुसार पढ़ाई होगी. झारखंड में पहली बार सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 80 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है. झारखंड सरकार 2020 में दिल्ली की तर्ज पर नई योजना लेकर आई. सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 4496 स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. पहले चरण में झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालय चुने गए है. 310 करोड़ खर्च कर नया स्कूल भवन बनाने, शिक्षकों की नियुक्ति व संसाधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+