रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई के साथ राजनीति हल चल कुछ दिनों से तेज है. केन्द्रीय एजेंसी की रडार पर अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आ गए हैं. ED ने मुख्यमंत्री को समन भेज कर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. मुख्यमंत्री को समन के साथ ही राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. उम्मीद जताई जा रही है की 17 तारीख को रांची के मोरहाबादी मैदान में सभी जिलों से झामुमो कार्यक्रता जुटेंगे. इस कार्यक्रम के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि झामुमो की ओर से नहीं की गई है.
इससे पहले तीन नवंबर को भी ईडी दफ्तर में सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन उस दिन वह ईडी दफ्तर नहीं गए थे. मुख्यमंत्री आवास से एक पत्र ईडी दफ्तर भेजा गया था. जिसमें बताया गया था की उनका पूर्व से 15 दिनों का कार्यक्रम निर्धारित है. इसे देखते हुए उन्हें तीन सप्ताह का समय दिया जाए. लेकिन ईडी की ओर से 12 दिन का समय दिया गया. पिछले बार भी जब सीएम को ईडी दफ्तर में बुलाया गया था तो हजारों की संख्या में झामुमो कार्यक्रता रांची में जुटे थे. इस बार भी 17 तारीख को रांची में कार्यक्रता जुटेंगे.
4+