जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत साकची गोलचक्कर के समीप देर रात एक सड़क हादसे में युवक घायल हो गया. युवक गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुईलाडूंगरी का रहनेवाले बिट्टू कालिंदी है. जिसके विरोध में आज बस्तीवासियों ने आरडी टाटा गोलचक्कर को जाम कर दिया.
पढें पूरा मामला
आपको बताये कि बिट्टू कालिंदी और उसके दोस्त 2 पहिया वाहन से साकची की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक कार वाले ने बिट्टू कालिंदी को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बिट्टू कालिंदी का पैर टूट गया है.उसके दोस्त को हल्की चोट आई है. लोगों की सहायता से बिट्टू कालिंदी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिजनों का आरोप है कि बिट्टू कालिंदी का इलाज नहीं हो रहा है वह जैसे तैसे तड़प रहा है. दुर्घटना करने वाले युवक थाना परिसर से फरार हो गया है. आज बिट्टू कालिंदी के बेहतर इलाज की मांग को लेकर बस्तीवासियों ने आरडी टाटा गोलचक्कर के पास साकची जानेवाले और साकची से आनेवाले मार्ग को दोनो तरफ से जाम कर दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं है. परिजनों का कहना है की दुर्घटना में घायल बिट्टू कालिंदी का बेहतर इलाज हो और दोषियों पर करवाई हो. वही पुलिस ने रोड जाम किए लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जिसके बाद रोड जाम खत्म हुआ. उसके बाद से आवागमन सामान्य हो गया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+