टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- गर्मी से हालत लोगों की खराब है, लोग पसीने, उमस और लू के थपेड़ों से रोज दो-चार हो रहें हैं. खैर अभी ये कुछ दिन ऐसे ही चलेगा, क्योंकि देश में मानसून की एंट्री इस बार देर से होगी. मौसम विभाग की माने तो इस बार केरल में ही इसकी रफ्तार धीमी रहेंगी.हालांकि, मानसून को लेकर स्थिति साफ नहीं है. अगले दो-तीन दिनों में ही सही रिपोर्ट मिलेगी.
कुछ दिन में स्थिति होगी साफ
IMD के मुताबिक दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है और बादल छाए हुए हैं. जल्द ही तेज चक्रवाती हवाएं केरल तट की ओर मानसून को आगे बढ़ा सकती हैं. हालांकि, विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में स्थितियों में सुधार होने से केरल में मानसून दस्तक दे सकता है.
7 जून को केरल तट पर पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग की मानें तो केरल में 7 जून को मानसून दस्तक देगा। विभाग के अनुसार, इस बार मानसून एक हफ्ते की देरी से आएगा, जो आमतौर पर 1 जून को ही आ जाता था.
मानसून के आने में होगी देरी
IMD ने कहा कि केरल में मानसून देरी से आने के कारण इस बार अन्य हिस्सों में भी लेट देखा जा सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मानसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई, लेकिन कहा कि ये जरूरी नहीं है, कि मानसून बाकी जगह भी देरी से आए, ये आने वाले दिनों में तय होगा.
4+