देवघर (DEOGHAR): लोकसभा की अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है. इससे पूर्व सभी राजनीतिक दल जीत की रणनीति तैयार करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में आज देवघर के एक निजी होटल के सभागार में कांग्रेस पार्टी की विस्तारित बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता प्रदीप यादव, जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर 90% काम पूरा
गोड्डा लोकसभा झारखंड का सबसे हॉट सीट है. यहां से लगातार तीन बार से निशिकांत दुबे ने कमल खिलाया है यही कारण है कि चौथी बार भी भाजपा ने इन्हीं पर भरोसा जताया है. संथाल परगना में तीन सीट है. जिसमें राजमहल को छोड़कर दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट भाजपा की झोली में है. राजमहल और दुमका सुरक्षित सीट होने के कारण यह झामुमो का गढ़ माना जाता है. ऐसे में कांग्रेस के लिए गोड्डा लोकसभा की एकमात्र इस प्रमंडल में सीट बचता है. गोड्डा लोकसभा सीट हर हाल में जीतने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसके लिए सभी कार्यकर्ता चुनावी मूड में आ गए हैं. संगठन के स्तर पर चुनाव को लेकर 90% कार्य कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी कर ली गई है. प्रदीप यादव ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता बहुत बढ़िया तरीके से बूथ, पंचायत और प्रखंड लेवल पर काम किए हैं. बहुत जल्द उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा उठा लेंगे.कार्यकर्ता और नेता कॉंग्रेस और राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस उतरेगी चुनावी मैदान में
प्रदीप यादव ने बताया कि गोड्डा लोकसभा की जनता का चेहरा और सर्वे बता रही है की कॉंग्रेस यह लोकसभा सीट बड़ी आसानी से जितने वाली है. हम लोग एकजुट होकर देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और गरीब आदिवासी अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के अनुरूप अधिकार दिलाने जैसे मुद्दों को लेकर जन-जन तक जायेंगे. इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजना को गिनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+