Jharkhand weather update:झारखंड में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दोपहर के बाद इन जिलों में हल्की बारिश के आसार


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी धूप देखने को मिली, वहीं दोपहर में लोगों को गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन शाम होते-होते मौसम में करवट ली और तेज ठंड हवाओं ने लोगों को थोड़ी राहत दी. वहीं शनिवार की बात की जाए तो आज सुबह से ही हल्की धूप देखने को मिल रही है, आसमान में आंशिक बादल दिखाई दे रहे हैं, जिससे बारिश की संभावना है.
शुक्रवार को राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश या वज्रपात नहीं हुई
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च तक राज्य में ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी. वहीं शुक्रवार को मौसम वैज्ञानिकों की ओर से हल्के वज्रपात की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया था. झारखंड के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिनॉप्टिक फीचर बना है, वो कमजोर है जिसकी वजह से इसका ज्यादा असर शुक्रवार को नहीं देखा गया, और राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश या वज्रपात नहीं हुई.
मौसम बदलाव की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है
वहीं झारखंड में मौसम में बदलाव की संभावना आज यानी 16 से 18 मार्च तक है. यानी आज 16 से 18 मार्च तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. इस मौसम विभाग की माने तो मौसम बदलाव की वजह से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.वहीं आपको बता दें कि अगले तीन दिनों तक झारखंड के मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं यानी कुल मिलाकर 19 मार्च तक मौसम का मिजाज राज्य में ऐसा ही देखने को मिलेगा.
4+