दुमका(DUMKA):बीजेपी एक ऐसी पार्टी से जो 365 दिन चुनाव की तैयारी में लगा रहती है.गांव चलो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में उतर गई है.यह कहना है बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुइस मरांडी का. रविवार को हतिया पाथर स्थित अपने आवास पर डॉ लुइस मरांडी ने प्रेसवार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी का मूल मंत्र है हर हाथ को कम, हर खेत तक पानी. जिसके तर्ज पर योजना बनाई गई है.
कार्य के आधार पर इस बार 400 से ज्यादा सीट बीजेपी जीतेगी- डॉ लुइस मरांडी
इस योजना के तहत ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं बचेगा जिसके हाथ में काम नहीं हो. बूथ स्तर तक काम शुरू हो गया है, पन्ना प्रमुख का भी काम शुरू है. 4 से 10 फरवरी के बीच प्रवास करना है. 24 घंटा किसी न किसी गांव या बूथ में समय बिताना है. गांव में जाकर लोगों से बात करनी है. प्रधानमंत्री के दो कार्यकाल में क्या-क्या काम हुआ है, बताना है और देखना भी है. जिसका डाटा तैयार कर प्रदेश में जमा करना है, जहां से यह आंकड़ा केंद्र भेजा जाएगा. उनका दावा है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना और दो कार्यकाल में किए गए कार्य के आधार पर इस बार 400 से ज्यादा सीट बीजेपी जीतेगी.
दुमका लोकसभा सीट से क्या लुईस मरांडी बीजेपी की प्रत्याशी होगी?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट से क्या लुईस मरांडी बीजेपी की प्रत्याशी होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह 2009 से चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन आज तक कभी टिकट की मांग नहीं की. हम काम करना जानते हैं. हमेशा जनता के बीच रहते हैं. नेतृत्व की नजर सब पर है. केंद्रीय नेतृत्व का फैसला जो भी होगा वह सर्वमान्य होगा. वे अपने आप को एक कार्यकर्ता मान रही है और जो जिम्मेदारी उन्हें मिलेगी उसके लिए हर वक्त तैयार है.
जनता बहुत अच्छे ढंग से जानती है कि बीजेपी क्या है और झामुमो क्या है- डॉ लुइस मरांडी
सीएम को ईडी द्वारा जमीन घोटाला मामले में बार-बार समान किए जाने और झामुमो द्वारा इसे केंद्र सरकार की साजिश करार देने पर के सवाल पर डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि गलती सीएम कर रहे हैं और ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हैं.आम लोग भी जानते है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, यदि कोई गलत करता है तो पावर के बल पर थोड़ी देर के लिए आप उसे टाल सकते हैं लेकिन अंत में कानून की गिरफ्त में आना ही होगा. जनता बहुत अच्छे ढंग से जानती है कि बीजेपी क्या है और झामुमो क्या है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+