तेजस्वी यादव के इस खास मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा - 'हम रोज 2 अफसर को गाली देते हैं', पढ़ें आगे और क्या कहा


पटना(PATNA): बिहार में राजद के नेता अपने बयानों को लेकर काफी विवादों में रहते हैं.जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी होती है.वही एक बार फिर तेजस्वी यादव के खास मंत्री ने एक विवादित बयान दिया है. मंत्री जी ने खुले मंच से कहा कि हम रोज 2 अफसर को गाली देते हैं. सिर्फ मां-बहन ही नहीं करते हैं बल्कि हमारी डिक्शनरी में गाली का जितना शब्द है, उतना प्रय़ोग करते हैं.
तेजस्वी यादव के इस खास मंत्री ने दिया विवादित बयान
सुरेंद्र यादव ने कहा कि हम डॉक्टर को गाली नहीं देते हैं, गाली हम सिर्फ अधिकारियों को देते हैं हमारा ज्यादातर लड़ाई अफसर से होती है, हम मां बहन का गाली नहीं देते हैं, लेकिन डिक्शनरी में जो पढ़े हैं उतना ही गाली देते हैं.आपको बताये कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव गारू प्रखंड के मीठापुर गांव में दिवंगत रामनरेश यादव के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.
4+