टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-लातेहार में मुखिया को हथियार के बल पर लूटपाट की गई है. इसके साथ ही बड़ी ही बेतरतीब तरीके से पिटाई भी कई गई है. यह मामला डीही पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी का है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुखिया अपने परिवार के साथ खेत में आलू रोप रही थी. इसी दौरान कियारी को तोड़ दिया गया. इसका जब विरोध किया गया तो कुछ लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. मुखिया ने प्रदीप उरांव , मनोज उरांव, विनोद उरांव, अनोज उरांव पर मारपीट का आरोप लगाया है.
लाठी-डंडे औऱ कुदाल से मारने का आरोप
मुखिया प्रमीला देवी ने बताया कि उनके साथ लाठी-डंडे और कुदाल से मारपीट की गई. इस दौरान मुखिया का बेटा वही बेहोश होकर गिर गया. आरोप ये भी लगाया गया कि इन लोगों ने उनके नाक, कान से गहने व गले से सोने का चैन छीनकर भाग गए. इसी बीच घूरन उरांव बंदूक लेकर जान से मारने के लिए भी आया. जिसके बाद हम सभी लोग भागकर अपने घर चले गये. मुखिया ने आरोप ये भी लगाया कि घूरन उरांव ने ईट-पत्थर बरसाया, जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को फोन करके दी गई. इसके बाद पुलिस पहुंची तो इसे देखकर सभी लोग भाग गये , पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजकर इलाज करवाया है.
मुखिया का पति औऱ बेटा घायल
इस लड़ाई में मुखिया ने कहा कि उसके पति संदीप उरांव और बेटा सकेन्द्र उरांव घायल है. उसने ये भी बताया कि दो माह पहले भी इन लोगों की तरफ से मारपीट करने पर लातेहार थाना में सनहा दर्ज कराया था. इसके बावजूद उनके ऊपर हमला कर दिया गया. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मुखिया पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है.
4+