दुमका(DUMKA): प्रकृति की गोद में बसे झारखंड की उपराजधानी दुमका में पिकनिक स्पॉट की भरमार है. मसानजोर डैम शुरू से ही सैलानियों की पहली पसंद रहा है, तो हाल के कुछ वर्षों से बास्कीचक में भी काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ नए साल में पहुंच कर पिकनिक का लुत्फ उठाते है. बास्कीचक को दुमका का मिनी गोवा भी कहा जाता है, लेकिन पिछले वर्ष से सेल्फी ब्रिज पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है.
सेल्फी ब्रीज के नाम से मशहूर है ये पुल
कुमडाबाद के पास मयूराक्षी नदी पर झारखंड की सबसे लंबी पुल बना है.वर्ष 2023 में हेमंत सोरेन द्वारा इसका उद्घाटन किया गया.वैसे तो सरकार के स्तर से झारखंड की इस सबसे लंबी पुल का नामकरण अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन उद्घाटन के पूर्व से ही यह पूल सेल्फी ब्रिज के रूप में मशहूर हो गया. इस पूल की बनावट ही ऐसी है कि जो भी यहां आते है, पूल देख कर उनकी जुबां से सेल्फी ब्रिज ही निकलता है.दरअसल पूल के बीच की चौड़ाई अधिक है, जिसे सेल्फी प्वाइंट नाम दिया गया है. दोनों तरफ वाहन पार्क कर यहां से प्रकृति के साथ सेल्फी जरूर लेते हैं. इस कारण यह पूल सेल्फी ब्रिज के नाम से जाना जाता है.
मसानजोर डैम का सनराइज और सनसेट लोगों का मोह लेता है मन
यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लाजवाब है. एक तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां और हरियाली है तो दूसरी तरफ मसानजोर डैम का विशाल जल संग्रह क्षेत्र है.यहां से सनराइज और सनसेट का नजारा अद्भुत है.पूल के आस पास समतल मैदान है जहां लोग परिवार के साथ पहुंच कर पिकनिक का आनंद लेते हैं.दिन प्रतिदिन यहां आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है
नए वर्ष को लेकर प्रशासन द्वारा पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. ताकि पिकनिक स्पॉट पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+