टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ये पंडाल हिन्दू मुस्लिम एकता का एक मिसाल है. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के मद्देनजर विभिन्न इलाकों में अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जिसकी भव्यता अपने आप में देखने लायक है लेकिन राजधानी रांची के कर्बला चौक में एक ऐसा पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है जो दिखने में तो काफी साधारण सा है लेकिन यह संदेश बहुत बड़ा दे रहा है.
67 वर्षों से मनाया जाता है दुर्गा पूजा
आज के इस दौर में जहां लोग धर्म जाति और समुदाय में बंटे हुए हैं वही राजधानी रांची के कर्बला चौक के रहने वाले लोग इन सारी बंदिशे से अलग सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल कायम कर रहे हैं. दरअसल राजधानी रांची के मुस्लिम बहुल इलाके कर्बला चौक में बीते 67 वर्षों से दुर्गा पूजा मनाया जाता है. जब हिंदू और मुसलमान एक साथ मिलकर कलश स्थापना से लेकर पंडाल निर्माण और विसर्जन तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते नजर आते हैं.
सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल
जब दुर्गा पूजा के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करता कर्बला चौक पूजा पंडाल समिति साल 1956 से एक साथ मिलकर दुर्गा पूजा मनाता आ रहा है. इस साल भी यही तस्वीर है जब पंडाल निर्माण के लिए भगवा वस्त्र पहनकर मंदिर के पंडित और सिर में टोपी लगाए स्थानीय लोग पंडाल निर्माण के काम में लगे है.
लोगों के लिए एक बड़ा संदेश
राजधानी रांची के कर्बला चौक दुर्गा हरिजन मंदिर ने एक ऐसी नजीर पेश की है जिससे देश क्या पूरी दुनिया को सबक लेने की जरूरत है. सांप्रदायिक सौहार्द की बुनियाद 67 साल पहले कर्बला चौक में रखी गई थी जिसे आज भी स्थानीय लोग कायम रखकर एक बड़ा संदेश दे रहे हैं. ये लोगों के लिए काफी प्रेरणादाय है.
4+