रांची (RANCHI): दूर्गा पूजा को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. जगह-जगह अपराधिक घटनाओं, चोरी छिनतई की घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही राजधानी रांची में पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह निरीक्षण की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ अपराधी खुले आम चोरी की घटना को अंजाम दे कर फरार हो जा रहे है. ताजा मामला रांची के कांके थाना स्थित बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज से सामने आया है. जहां वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद के घर से चोरो ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
पूरे परिवार के साथ बनारस गए थे घुमने
जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ 18 अक्टूबर को बनारस गए हुए थे. इसी बीच आज चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने कुल 20 लाख के गहने समेत 3 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए है. जानकारी देते हुए योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके भाई ने घर में चोरी होने की सूचना दी थी. जिसके बाद जब वह अपने घर पहुंचे तो पूरी तरह दंग रह गए. उन्होंने बताया कि चोरों ने सबसे पहले बाहर की ग्रिल को काटा जिसके बाद मजबूत दरवाजे के लॉक को तोड़ घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं कांके पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही कांके की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की पहचान कर रही है. इसके साथ ही पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल कीटीम को बुलाकर जांच कर रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है.
ये समान हुई चोरी
जानकारी देते हुए वैज्ञानिक योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीन लाख नगद, 12 सोने का कंगन, 6 सोने की हार, 25 कान की बाली, 2 सेट डायमंड के गहने, 2 डायमंड की नोज पिन, 20 सोने की अंगूठी, 13 सोने का चेन, 19 चांदी पायल, मंगलसूत्र, चांदी का सिक्का, मांग टिका, समेत चांदी के कई समान लेकर चोर फरार हो गए है.
कल देर शाम बुजुर्ग महिला से भी हुई थी छिनताई
बता दें कि कल देर शाम भी छिनताई गिरोह ने एक बुजुर्ग महिला जो बैंक से पैसा ले कर निकला कर अपने घर जा रही थी. लेकिन जैसी ही महिला बूटी मोड जाने वाली रास्ते पर पहुंची. तभी बाइक सवार अपराधियों ने महिला के पास से पैसे से भरा बैक लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में थाने में मामला दर्द कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही अरगोड़ा और लोअर बाजार थाना क्षेत्र से भी दो महिलाओं से चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए है.
अज्ञात आरोपियों ने तीन लोगों को मारी गोली
तो वहीं दूसरी तरफ इटकी थाना क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश नाम के युवक घायल हो गए थे. तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सको द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली क्यों चलाई गई थी इसकी स्पष्ट जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
जिस तरह से अपराधियों ने सरेशाम तीन युवकों को गोली मारी और फिर आसानी से फरार भी हो गए. तो वहीं आज दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. यह कही ना कही राजधानी की सुरक्षा व्यस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है. क्योंकि एक तरफ जहां पुलिस यह दावा कर रही है कि दुर्गा पूजा में हर तरफ सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं. लेकिन जो वापदात कल रात से सामने आ रहे है वह तमाम दावे खोखले साबित हो रहे है. वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कब तक इन सारे मामलों की जांच कर आरोपियों और अपराधियों को गिरफ्तार करती है.
4+