धनबाद(DHANBAD) | दिनांक एक अक्टूबर 2023, दिन रविवार, समय सुबह के कई घंटे. इस समय धनबाद एक अलग ही कहानी कह रहा था. माल वाहक टेंपो को जेसीबी मशीन धकेलकर पानी से निकाल रही थी तो कुछ लोग पानी में फंसे टेंपो को धक्का देकर बाहर करने में जुटे थे. तो कई लोग दमकल लगाकर पानी निकालने की कोशिश में थे . बहुत से लोग तमाशवीन भी थे. दरअसल, पिछले दो दिनों से धनबाद में तेज बारिश हो रही है. शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक अनवरत जारी थी. ऐसे में धनबाद शहर का मुख्य मार्ग सिटी सेंटर - बरवअड्डा जाने वाली यह सड़क धैया में व्यवस्था को मुंह चिड़ा रही थी. मुंह तो यह सालों से चिढ़ा रही है लेकिन रविवार को तो शर्मिंदगी वाली कहानी थी. पिछले एक साल से भी अधिक समय से पानी निकासी के विवाद का निपटारा नहीं हुआ है. नतीजा है कि बारिश होते ही पानी सड़क पर भर जाता है. आज भी वही हुआ, पैदल चलना तो मुश्किल था. वाहन फंस जा रहे थे. सड़क पर घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ था.
हो रही है ढलाई लेकिन लग सकता है वक्त
यह अलग बात है कि इस समस्या को खत्म करने के लिए सड़क को अब आरसीसी की ढलाई कर ऊँचा किया जा रहा है, ताकि पानी नहीं लगे. लेकिन यह काम अभी चल रहा है. इसको बनने में थोड़ा वक्त लग सकता है. लेकिन तत्काल पानी समस्या बनी हुई है. जब-जब पानी जमता है , हंगामा होता है, धरना- प्रदर्शन होते है. तो निगम के लोग पहुंचते हैं और सेक्शन पाइप लगाकर पानी को हटा देते है. लेकिन फिर जैसे ही बारिश होती है, पानी भर जाता है. यह सड़क लोगों के लिए परेशानी का बहुत बड़ा कारण बनी हुई है. लोग आक्रोशित होते हैं, निगम को कोसते हैं, व्यवस्था पर सवाल उठाते है. ऐसी बात नहीं है कि धनबाद के "माननीय" इस सड़क से नहीं गुजरते हो. हो सकता है कि आज भी गुजरे हो, अपनी नंगी आंखों से यह तस्वीर देखी हो, अधिकारी भी गुजरे हो, लेकिन सिर्फ तात्कालिक व्यवस्था आज की गई है. दमकल लगाकर पानी को हटाया जा रहा है और अगर बारिश फिर हुई तो वही हाल होगा. दरअसल, आईएसएम और रानीबांध तालाब के बीच यह मामला फंसा हुआ है. सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा तक की सड़क जी का जंजाल बन गई है.
8.9 किलोमीटर लंबी है यह सड़क
8.9 किलोमीटर लंबी यह सड़क एक उदाहरण है कि बगैर पानी निकासी व्यवस्था की सड़क बना दी गई. रानीबांध तालाब के समीप जल जमाव के कारण सड़क टूट गई थी. लोग गड्ढे में गिरकर हाथ पैर तुड़वा रहे थे. मरम्मत का काम तो शुरू हो गया है लेकिन अभी कितना वक्त लगेगा, यह कहना मुश्किल है. रानीबांध के समीप सड़क को ऊंचा किया जा रहा है, जिससे कि जल जमाव की समस्या खत्म हो जाए. पानी सीधे तालाब में चला जाए लेकिन आईएसएम से निकलने वाले पानी की समस्या का क्या होगा, इसकी अभी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. जो भी हो ,इलाके लोग इंद्र देवता से कह रहे है कि निर्माण होने तक शांत हो जाइये.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+